आज अल्मोडा़ के चौहानपाटा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस अल्मोडा़ विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार का पुतला दहन कर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर एवं काग्रेसजनों पर लगे मुकदमों को वापस लेने की मांग की।धीरेन्द्र गैलाकोटी ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी राजनीतिक प्रतिशोध से वरिष्ठ कांग्रेसजनों पर मुकदमा लगा रही है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भाजपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर मुकदमे लगाने का कार्य कर रही है।जिसका युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध कर रही है , आने वाले समय में भी कांग्रेसजन सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे ऐसे मुकदमे से कांग्रेस डरने वाली नहीं है, पुतला दहन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल रावत , सुनील सिंह, विपुल कार्की ,संदीप तड़ागी ,लोकेश तिवारी ,नितिन रावत ,संजू सिंह, अमित बिष्ट, नवल बिष्ट ,आशीष पंत, उमेश गुरुरानी ,रोहन आर्य,जीवन सिंगवाल, गौरव कुमार आदि लोग मौजूद थे।

