देवभूमि की खबरों तथ्यों के साथ प्रस्तुत करने के लिए पहाड़ एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल का आगमन हो चुका है। आज अल्मोड़ा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, डॉ. ललित चन्द्र जोशी, राहुल जोशी, मोहित रावत, सौरभ तड़ागी, पूर्णिमा गंगोला, रीता बिष्ट, अमन बिष्ट ने एक खबर ऑनलाइन पोस्ट कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम केें मुख्य अतिथि के रूप में परिसर निदेशक, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक, पोर्टल के संरक्षक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि निष्पक्षता जरूरी है, इसका हमेशा ध्यान रखें। शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक संदर्भों की पत्रकारिता करें। राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खबरों पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि मीडिया को चौथा- खंभा कहा जाता है। यह लोकतंत्र का आधार है। यदि यह पिलर ढह जाए तो उससे लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है। इसलिये सभी विद्यार्थी लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवित रखते हुए पत्रकारिता करें। वह राष्ट्रीय जीवन को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। रचनात्मक होकर समाज की समस्याओं को सुधारने के लिए आवाज बनें। देश-दुनिया की खबरों को जनता के सामने लाएं। इससे विकास भी होगा और युवाओं को बेहतर नजरिया भी मिलेगा। जिस तरह से हर किसी चीज की विपरीत छवि बनाने का प्रयास हो रहा है,उसको सकारात्मक रूप से लिखें। आप सभी कलम के सिपाही बनें। अपनी कलम से समाज की खामियों को दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों का प्रयास सराहनीय है। इससे आप सभी रचनात्मक दिशा में बढ़ेंगे।
पहाड़ एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल के संरक्षक व पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ ललित चन्द्र जोशी ‘योगी’ ने कहा कि राहुल और उसके पूरी टीम ने यह साबित कर दिया है कि पत्रकारिता विभाग किस संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। कम संसाधनों के साथ बेहतर प्रदर्शन और बेहतर कार्य करने पर सदैव बल दिया जाता रहा है। आज उसी का परिणाम है कि विद्यार्थी मीडिया लाइन में भविष्य बना रहे हैं। इस टीम का यह प्रयास अल्मोड़ा और राज्य को स्वर देगा। उन्होंने कहा कि रचनात्मक सोच जर्नलिज्म के छात्रों के लिए बहुत जरूरी है। हमें अपने आस पास की जानकारी को सबके सामने लाने का प्रयास करना चाहिए। पहाड़ एक्सप्रेस उत्तराखंड की खबरों के साथ धरोहरों को भी प्रस्तुत करेगा। उत्तराखंड ऐतिहासिक, प्राकृतिक, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है। इसको अजायबघर कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। इसी उत्तराखंड से कई महान हस्तियां निकली हैं,जो राष्ट्र और राष्ट्र से बाहर सेवाओं को दे रही है। यदि कुमाऊं क्षेत्र की बात आती है तो इस क्षेत्र में भौगोलिक परिस्थितियां अनुकूल नहीं, लेकिन इसके बावजूद संघर्ष झेल कर युवा राज्य, देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह मंडल सांस्कृतिक विविधताओं को अपने में समेटे हुए है। पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। रोजगार कर सृजन किये जायें तो यह क्षेत्र आत्मनिर्भर हो सकता है। इन सभी को पोर्टल के माध्यम से समय समय पर प्रकाश में लाया जाएगा। उन्होंने राहुल और पूरी टीम को बधाइयां प्रेषित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के उसूलों और आचार संहिता का पालन करते हुए पत्रकारिता करें।
कार्यक्रम में पहाड़ एक्सप्रेस की रिपोर्टर पूर्णिमा गंगोला, रीता बिष्ट आदि ने कहा कि हमारा प्रयास निरंतर निष्पक्ष रूप से जन मुद्दों को उठाने का और पहाड़ की जनता की समस्या को अपनी पत्रकारिता और न्यूज पोर्टल के माध्यम से शासन और प्रशासन के सामने रखने का होगा।
सोबन सिंह जीना परिसर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातकोत्तर डिप्लोमा के छात्र राहुल जोशी और उनकी पूरी टीम ने पहाड़ एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल निर्मित किया है। राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ एक्सप्रेस के माध्यम से लोक संस्कृति, पर्यावरण, इतिहास, समाज, पत्रकारिता, साहित्य से जुड़ी हुई जानकारियों के साथ समसामयिक जानकारियां, खबरें दी जाएंगी। साथ ही खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहाड़ एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल के साथ पहाड़ एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल, पहाड़ एक्सप्रेस वेबसाइट का निर्माण भी किया है, जिसमें पहाड़ से जुड़ी हुई हस्तियों के अनुभवों को साझा किया जाएगा और लोकसंस्कृति, पर्यावरण, समाज, संस्कृति, लोक साहित्य आदि पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें उनका सहयोग जर्नलिज्म की छात्रा पूर्णिमा गंगोला, रीता बिष्ट, मोहित रावत, सौरभ तड़ागी, अंजली अधिकारी कर रहे हैं। पहाड़ एक्सप्रेस की पूरी टीम के साथ पहाड़ की आवाज को सबके समक्ष रखा जाएगा और जनहित के लिए पत्रकारिता करेंगे।
संचालन राहुल जोशी ने किया।
Bahut Badiya.. Sabhi team members ko best of luck…😊 Aur congratulations sbhi ko 😊🌹
Congratulations
thank you so much keep supporting.
thnak you