तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोंना मरीजों का आंकडा़ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोविड19 के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,00,753 हो गई है । जिसमें से 4,25,845 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2,55,104 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 19,721 पहुँच गया है। और साथ ही भारत ने 1 करोड़ covid 19 टेस्ट को पार करने के करीब पहुंच गया है और इसी के साथ भारत विश्व में कोरोना मरीजों की सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।