रूद्रप्रयाग उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बन चुका है। रुद्रप्रयाग में कुल 66 कोरोना पाँजिटिव केस आए थे।ये सभी 66 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
सोमवार को कोटेश्वर अस्पताल में कोरोना पाँजिटिव 5 लोगों को स्वस्थ होने पर होम क्वारंटीन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है।डिस्चार्ज हुए 5 मरीजों को विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह रावत ने पुष्पगुच्छ भेंट किया व स्वास्थ्य विभाग ने तालियाँ बजा कर खुशी व्यक्त की। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग उपचार के उपरांत शत प्रतिशत ठीक हो चुके हैं। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज खुशी का पल है,हमारा जिला कोरोना मुक्त हो गया है । जिले को कोरोना मुक्त बनाने में चिकित्सकों के साथ सभी का योगदान रहा । साथ ही छेत्र की जनता ने भी शासन और प्रशासन का जो साथ दिया वह भी सराहनीय है।
