गावों में जा कर प्रवासी युवाओं को धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा स्वरोजगार के लिए किया गया जागरूक

 

विभिन्न राज्यों व जिलों से अपने घर लौटे युवाओं को सरकार की स्वरोजगार की नीतियों से जोड़ने व इन नीतियों को गाँव-गाँव तक पहुंचाने के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा ग्राम बल्टा,ग्राम खूट व ग्राम धामस में युवाओ के साथ सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए बैठक की गई।

मंच द्वारा पोल्ट्री फार्म,बकरी पालन,रेस्त्रां आदि स्वरोजगार के कामों के लिए इछुक युवाओं का खादीग्रामों उद्योग की केंद्र सरकार की योजनाओं व जिला उद्योग केंद्र की राज्य व केंद्र की स्वरोजगार से सम्बंधित योजनाओं के ऑनलाइन फार्म भरे गए,साथ ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर अपलोड की गई।
इसके अलावा द्वारा युवाओं का सरकार की स्वरोजगार की योजनाओ के से जुड़ने के लिए मार्गदर्शन किया गया, युवाओं ने मंच को बताया कि सरकार की स्वरोजगार की नीतियां विभाग से स्वीकृत होने के बावजूद बैंक से आसानी से लोन नही मिल पाता जिस कारण युवाओ में स्वरोजगार को लेकर निराशा उत्पन्न होती है,मंच ने कहा कि पूर्व में भी मंच ने अनेको अवसरों पर शासन से मांग की है कि यदि स्वरोजगार के लिए किसी युवा का जिला उद्योग केन्द्र या खादी ग्रामोद्योग से प्रोजेक्ट पास होता है,तो सरकार बैंक को उस युवा को लोन दिलाने के लिए काउंटर गारंटी देने का काम करे,ताकि पहाड़ के युवाओं का स्वरोजगार का सपना पूरा हो सके,जल्द ही गाँव-गांव में बनी ग्राम स्वालंबन के माध्यम से मंच से जल्द ही शासन से युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिलाने के लिए पुनः सरकार से काउंटर गारंटर बनने की मांग करेगा।
सभी गावों मे हुई बैठक में मंच के सयोजक विनय किरौला,पूर्व प्रधान खूट ललित पंत,चंदन भोज,शंकर भोज,सूंदर लटवाल,पूर्व प्रधान बल्टा अर्जुन मेहता,ग्राम प्रधान धामस भगवत बिष्ट,हरीश बिष्ट,रंजीत बिष्ट,जगदीश बिष्ट,बिशन बिष्ट,भगत भोज,प्रताप भोज,निरंजन पांडेय,मयंक पंत,विनोद मुस्युनी, मनीष भाकुनी,प्रेम लटवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *