आज दिनांक 8 जुलाई 2020 को छात्र छात्राओं ने सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए निर्णय जिसमे स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेम में छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बात कही गयी हैं के विरोध में कुमाऊँ विश्वविद्यालय का व डीआईसी निदेशक संजय पंत का पुतला फूंका। छात्र छात्राओं का कहना है कुमाऊँ विश्वविद्यालय लगातार अपने मनमाने ढंग से फैसला लिए जा रहा है और अपना तानशाही रवैया अपनाए हुए है। पूर्व महासचिव आशीष पंत ने कहा कि अभी 12वीं कक्षाओं की उत्तरपुस्तिका भी नहीं जांची गयी है और स्नातक अंतिम सेमेस्टर को लेकर परीक्षा का रुख साफ नही है औऱ ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम सेम व स्नातकोत्तर प्रथम सेम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना कुमाऊं विश्वविद्यालय के गर्त में जाते सिस्टम को दिखाता है। यल्लो आर्मी छात्र संघ से निर्वाचित छात्रसंघ उपसचिव दीपक का कहना है कि उनके द्वारा छात्र छात्राओं से जुड़ी समस्या की ओर कुलपति ध्यान नहीं दे रहे हैं उनके द्वारा रखी मांगो की लेकर कोई निर्णय नहीं आ रहा है और इस तरह का ये निर्णय आना ये बिल्कुल भी छात्र हित मे नहीं है। इस दौरान एनएसयूआई के जिला सचिव विपुल कार्की, संदीप तड़ागी, आकाश जंगपांगी,संजू कठायत, अमित बिष्ट, नितिन रावत आदि मौजूद रहे।