देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।आज भारत में कोविड19 के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,68,206 हो गई है । जिसमें से 4,76,484लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2,70,478 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 21,144 पहुँच गया है।भारत में अब तक कुल 1,04,73,771 कोरोना जाँच हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में 2,23,724 लोग कोरोना संक्रमित होने के चलते यह शीर्ष स्थान पर है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु,तीसरे स्थान पर दिल्ली,चौथे स्थान पर गुजरात व पांचवें स्थान पर उत्तर प्रदेश है।
उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में 28 नए कोरोना मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 3,328 हो गई है। जिसमें से 2,650 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 534 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 46 हो गया है।