कुमाऊं विश्वविद्यालय की तरफ से 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। पंजीकरण के लिए अभियार्थियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से 50 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय कि वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन जमा करना होगा। डीआई सी के निदेशक संजय पन्त ने बताया कि अभ्यर्थी 8 जुलाई से स्नातक/स्नातकोत्तर/व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।