क्विंटन डी कॉक को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के वार्षिक पुरस्कारों में क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।क्रिकेट के सीमित ओवर फॉर्मेट के कप्तान डीकॉक को 2017 के बाद दूसरी बार यह सम्मान मिला। वहीं, महिलाओं में इस अवॉर्ड के लिए ओपनर लॉरा वोल्वार्ट को चुना गया है। उन्हें प्रोज वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है।
इस अवसर पर कोरोना के कारण कोई कार्यक्रम नहीं हो सका। द. अफ्रीका को मार्च में भारत दौरे पर 3 वनडे खेलने थे। पहला मैच बगैर टॉस के बारिश के कारण रद्द हो गया था, बाकि दो मैच वायरस के कारण टाल दिए गए।क्विंटन पहले क्रिकेटर नहीं है, जिन्हें दो बार सीएसए के क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। इनसे पहले 5 क्रिकेटर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जैक्स कैलिस (2004 और 2011), मखाया एनटीनी (2005 और 2006), हाशिम अमला (2010 और 2013), एबी डिविलियर्स (2014 और 2015) और कगिसो रबाडा (2016 और 2018)।
क्विंटन डी कॉक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) के रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट में 39.12 की एवरेज से 2934 और 121 वन-डे में 44.65 की औसत से 5135 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 के 44 मैचों में 31.34 की एवरेज से 1226 रन बनाए हैं।