आज दिनांक 8/7/2020 को ग्राम प्रधान संगठन सोमेश्वर (ताकुला) का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा से मिला जिसमें निम्न समस्याओं के बारे में वार्ता कर अवगत कराया गया तथा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में परिवार रजिस्टर में कोई भी संशोधन के लिए जन्म प्रमाण पत्र के अतिरिक्त आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि सरल दस्तावेज स्वीकृत किए जाए तथा शपथ पत्र की वाध्यता समाप्त की जाए। रनमन से गण नाथ ताकुला मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण कराया जाए। स्वान केंद्र का संचालन पूर्णतया ब्लॉक मुख्यालय में किया जाए। कर्मचारियों/ अधिकारियों को दिए गए अतिरिक्त प्रभार हटा कर नए की तैनाती की जाए। बंदरों और सुवारों के आतंक से निजात की कार्यवाही की जाए तथा इनके द्वारा फसल नुकसान का मुआवजा काश्तकारों को दिलाया जाए।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचयतों के विकास कार्यों में विभिन्न कई समस्याओं के निराकरण के संबंध में निवेदन किया गया। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में रंजीत नयाल अध्यक्ष, कैलाश जोशी महासचिव, विनोद बोरा उपाध्यक्ष और कमल सिंह कैडा प्रधान आदि सम्मिलित थे।