कुछ दिनों पूर्व में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी मिलम मोटर मार्ग को जोड़ने वाले पुल के टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और इस हादसे में एक पोकलैंड मशीन भी पुल के साथ ही नीचे गिर गई थी पर अब बी आर ओ ने उस पुल को मात्र 1 हफ्ते में ठीक कर दिया है। पुल को बनाने में एक पोकलैंड मशीन और 70 मजदूरों की मदद ली गई और लगातार 24 घंटे काम किया गया। 120 फीट लंबा यह पुल अब गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है और अब इसमें बड़ी बड़ी गाड़ियों आसानी से आर पार हो रही हैं। भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला यह पुल सामरिक दृष्टि से अहम तो है ही साथ ही यहां के स्थानीय निवासियों के लिए लाइफ लाईन का कार्य करता है।