कोसी में आई बाढ़ से अल्मोड़ा नगर की पेयजल व्वस्था चरमराई

कोसी समेत ऊपरी इलाकों में बीते मंगलवार सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश के चलते कोसी नदी ऊफान पर आ गई है।
जिस कारण बुधवार सुबह 6 बजे से पंपिंग ठप करनी पड़ी। पंपिंग ठप होने से नगर की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई। दरअसल अल्मोड़ा नगर को पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए कोसी नदी से 24 घंटे पंपिंग करनी पड़ती है।
लेकिन बीते मंगलवार सुबह से कोसी समेत ऊपरी इलाकों में हो रही बारिश से नदी में बाढ़ आ गई। जिस कारण नदी का पानी काफी मटमैला हो गया। पानी अधिक मात्रा में गंदा होने व बाढ़ आने से विभाग को सुबह 6 बजे से कोसी नदी से पपिंग बंद करनी पड़ी।
पंप बंद होने से नगर में पेयजल आपूर्ति बहाल करने वाले टैंकों में पानी एकत्र नही हो सका। जिस कारण अल्मोड़ा नगर में बुधवार को पेयजल आपूर्ति पूरी तरह चरमार गई। इससे पहले भी बारिश के बाद अल्मोड़ा नगर की पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर गई थी। आए दिन पेयजल आपूर्ति चरमारने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बारिश में पेयजल के लिए नौलो व धारों के सहारे पानी की व्यवस्था कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *