आज पिथौरागढ़ में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी। टम्टा का कहना है कि सरकार वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में पेट्रोल डीजल की कीमतों को हर दिन बढ़ा कर नागरिकों के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों में कमी होने के बाद भी पेट्रो पदार्थो के ऊपर जो अतिरिक्त कर लगा कर सरकार जनता के ऊपर जो अतिरिक्त बोझ डाल रही है वह सही नहीं है। और सरकार को जल्द ही कीमतों को कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। जहां एक ओर देश में बेरोजगारी की दर बढ़ रही है और दूसरी ओर अर्थवयवस्था पटरी से उतर गई है ऐसे में सरकार को ऐसे फैसले लेने चाहिए जिससे जनता को राहत मिले।