राजधानी दिल्ली से एक अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है। हम बात कर रहें हैं देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स की, कोरोना मरीजो़ के इलाज में जुटे अस्पताल में कोरोना महामारी से संक्रमित 2 महिलाओं की मौत के बाद उनके शवों की अदला बदली हो गई।एक परिवार की शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह थी कि दोनों शव अलग-अलग समुदाय की महिलाओं के थे और इसमें से एक परिवार ने अंतिम क्रिया-कर्म भी पूरा कर दिया था।
लेकिन दूसरे परिवार ने जब शव का चेहरा देखा तो वो हैरान रह गए और फिर उन्होंने अस्पताल में जाकर इसकी शिकायत की और इस लापरवाही पर हंगामा मचाया. इस मामले के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस ड्यूटी से जुड़े दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
दरअसल अस्पताल से शवों को पैक करके सौंपा जाता है और इन्हें खोलने की इजाजत नहीं होती है। शवों की पहचान के लिए उस पर मृतक का नाम या कोई चिन्ह पहचान के लिए लिखा जाता है। अब दूसरे शव का भी अंतिम संस्कार किया जा चुका है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।