संयुक्त राष्ट्र ( यूएन ) शांति मिशन के तहत लेबनान में तैनात भारतीय सेना ने पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रथम पुरस्कार जीता है। इसकी घोषणा लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अंतरिम बल (यूएनआइएफआइएल) के प्रमुख मेजर जनरल स्टेफनो डेल कोल ने की और लेबनान में तैनात भारतीय जवानों के काम की खूब सराहना की गई है।
भारतीय जवानों ने यूएन मिशन के दौरान पर्यावरण की बेहतरी के लिए पौधारोपण से लेकर कूड़ा फैलाने पर सख्ती, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन हाउस निर्माण जैसे अनेक अहम कार्यो को बखूबी अंजाम दिया।
इस साल का पर्यावरण पुरस्कार कुल सात टीमों को दिया गया है, जिसमें भारतीय टीम सबसे अव्वल रही। पर्यावरण संरक्षण के लिए वार्षिक पुरस्कार शुरू करने की घोषणा पिछले साल दिसंबर में की गई थी। दुनियाभर में चल रहे यूएन शांति मिशन में अपने सैनिकों को भेजने के मामले में भारत अव्वल रहा है।