उत्तराखंड के मुक्केबाज कविंद्र सिंह बिष्ट ने एक बार फिर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। कविंद्र विश्व रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। 56 किलोग्राम भार वर्ग में पहले वो सातवें पायदान पर थे। अब तीन अंकों की उछाल के साथ कविंद्र सीधे चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। कविंद्र मूल रूप से कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के निवासी हैं। उनका परिवार पंडा गांव में रहता है। उनकी इस कामयाबी पर पिथौरागढ़ सहित सभी प्रदेशवासियों खुश है।
