ग्रामसभा सरकार की आली, खोल्टा के ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी को कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए कोरोना वारियर्स के सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान इंडिपेंडेंट मीडिया इनिशिएटिव सोसाइटी और दी संडे पोस्ट द्वारा दिया गया है। धीरेंद्र को इंडिपेंडेंट मीडिया इनिशिएटिव सोसायटी और दी संडे पोस्ट के संयुक्त प्रयास से उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स के सम्मान से सम्मानित किया गया है। धीरेंद्र ने पहाड़ एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें यह सम्मान उनके द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन में किए गए कार्यों को देखते हुए दिया गया है और उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान उनके द्वारा छेत्रवासियो की मदद से 5 हजार से अधिक मास्क बांटे गए और अलग अलग संस्थाओं छेत्र की जनता के सहयोग से और स्वयं के प्रयास से गरीब व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ ही 112 पैकेट खाद्य सामग्री भी बाटी गई जिससे छेत्रावासियो को काफी फायदा हुआ और जिला महामंत्री शिक्षक संघ भुवन चिलवाल के सहयोग से 70 पैकेट राशन के वितरित किए गए। उन्होंने अपने इस कार्य का श्रेय सभी छेत्रवसियो को दिया और ये भी कहा कि सभी के प्रयास और सहयोग से यह कार्य सफलतपूर्वक पूर्ण हुआ।