-
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में आज बड़ी उछाल देखी गई है।आज भारत में कोविड19 के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 8,49,817 हो गई है । जिसमें से 5,36,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2,90,529 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 22,685 पहुँच गया है।अभी तक भारत में कुल 1,13,07,002 जांच की जा चुकी है।
उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में कोविड19 के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3,417 हो गई है। जिसमें से 2,718 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 623 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 46 हो गया है।उत्तराखंड में अभी तक 92,198 कोरोना जांच हो चुकी हैं।
