SSJ CAMPUS के हिमांशु और दीपेश का IISER और IIT के लिए हुआ चयन

पिथौरागढ़ के हिमांशु पन्त का चयन आईआईटी मंडी में फिजिक्स विषय से पीएचडी के लिए हुआ है। हिमांशु ने स्कूली शिक्षा पिथौरागढ़ से प्राप्त की है तत्पश्चात उच्च शिक्षा के लिए एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा आए जहां से उन्होंने बीएससी और एमएससी की शिक्षा प्राप्त की। हिमांशु बताते है कि उन्होंने नेट और गेट की परीक्षाएं भी पास की है और दीपेश कालोनी का चयन आईआईएसईआर कोलकाता में फिजिक्स विषय से पीएचडी के लिए हुआ है इनकी भी उच्च शिक्षा पिथौरागढ़ से हुई और उच्च शिक्षा (बीएससी, एमएससी) एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से हुई है। दीपेश ने फिजिक्स विषय से नेट जेआरएफ की परीक्षा उ्तीर्ण की हुई है। इन दोनों के चयन पर अल्मोड़ा कैंपस के डायरेक्टर प्रो जे. एस. बिष्ट द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई और उज्वल भविष्य की कामना की गई।

2 Replies to “SSJ CAMPUS के हिमांशु और दीपेश का IISER और IIT के लिए हुआ चयन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *