व्यासघाटी के रोगकोंग गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि डीएम कार्यालय पहुंच डीएम से मिले। इस दौरान ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की।
शुक्रवार को ग्राम प्रधान अंजू रौंकली के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि व्यास घाटी 10500 फुट पर स्थित है। माइग्रेशन के दौरान करीब 700की आबादी यहां निवास करती है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई है। इस वजह से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री सभी गांवों को सड़क से जोड़ने की बात कह रहे हैं। इसके बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई है।
उन्होंने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण आए दिन मरीजों, गर्भवती महिलाओं को पहुंचाने में दिक्कत होती है। उन्होंने शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है। इस मौके पर कई गांवों के जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
