उत्तराखंड के कई जिलों में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, ऊधमसिंहनगर, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार,अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। शुक्रवार शाम दून समेत कई जिलों में बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को भी दून में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

Sadece spor olayları değil, politika bahisleri ve özel bahislerde Rexbet bahis menüsünde yer almakta.