आज लाला बाजार अल्मोडा़ में लाला जोगा साह मिष्टान भंडार के सामने नगर पालिका के वाहन के नीचे कुत्ता आ गया जिससे उसे काफ़ी चोटें लगी हैं। बेजुबानों पर अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं लगता है कलयुग अपने चरम पर है। दिन के समय बाजार में गाड़ियों का आना वर्जित है। फिर भी गाड़ियां आती हैं ऐसे में बाज़ार में कल के दिन छोटे बच्चों के लिए भी खतरा हो सकता है।
पहाड़ एक्सप्रेस से की गई वार्ता में प्रत्यक्षदर्शी सिद्धार्थ साह ने बताया की कुत्ता उनकी दुकान के सामने ही सोया था। वाहन चालक द्वारा कुत्ते पर वाहन चढ़ा दिया गया जिसका सिद्धार्थ ने विरोध किया उसके बाद भी वाहन चालक ने कोई अफ़सोस नहीं जताया और वह इस बात पर हँस रहा था।कुत्ते की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है उसे चलने फिरने में काफ़ी दिक्कत हो रही है।उनका कहना है की कोरोनाकाल होने की वजह से बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं होती है जिससे बच्चे बाजार में साइकिल चलाते हैं,किक्रेट खेलते हैं।ऐसे में उन्हें भी खतरा हो सकता है।
आज ये घटना जानवर के साथ हुई है कल किसी इंसान के साथ भी हो सकती है। भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन व नगर पालिका को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए। दिन के समय वाहनों का बाजार में आना पूरी तरह बंद होना चाहिए।