अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद ही अमिताभ ने ये जानकारी ट्विटर पर साझा की। अब खबर आई है कि अमिताभ के बेटे और बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पिता अमिताभ के पॉजिटिव आने के बाद किया गया। पूरे बच्चन परिवार और उनके स्टाफ का टेस्ट हुआ, जिसके बाद अब अभिषेक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिषेक को भी नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया है।
मालूम हो कि रिपोर्ट आने के बाद अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा- मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। हॉस्पिटल शिफ्ट हो गया हूं। मेरे परिवार और स्टाफ का टेस्ट हो गया है, अभी रिजल्ट आना बाकी है। जितने भी लोग पिछले 10 दिनों में मुझसे मिले हैं वे अपना टेस्ट करवा लें।
हालांकि, अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार में जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक-ऐश्वर्या की आठ साल के बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उनके प्रशंसक लगातार उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।