अमिताभ बच्चन के बाद अभिनेता अनुपम खेर के घर कोरोना ने दी दस्तक

शनिवार को खबर आई थी कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब कोरोना ने अभिनेता अनुपम खेर के घर पर भी दस्तक दे दी है। इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए दी है। इस वीडियो में अनुपम खेर ने बताया है कि उनकी मां और भाई कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अनुपम ने वीडियो में बताया कि कुछ दिनों से उनकी मां की तबीयत खराब थी।
डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला। बाद में कोरोना टेस्ट करवाया और फिर माइल्ड कोविड19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद अनुपम और उनके भाई राजू ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया।रिपोर्ट में अनुपम की कोविड19 रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि उनके भाई का टेस्ट रिजल्ट माइल्ड कोविड19 संक्रमित पाया गया। इसके बाद राजू खेर की फैमिली का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें राजू की पत्नी और बेटी वृंदा माइल्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि बेटा निगेटिव निकला अनुपम ने आगे बताया कि उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया है और इस बारे में बीएमसी को भी सूचना दे दी गई है और अब उनके घर को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही वीडियो में अनपुम अपने फैंस को अपने परिजनों का ख्याल रखने की बात करते हुए डॉक्टर्स की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *