आज चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 170 रनों की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की तरफ से डोमिनिक सिब्ले (50) और जेक क्रॉले (76) ने अर्धशतकीय परियां खेली। इसके अलावा रोरी बर्नसऔर बेन स्टोक्स के द्वारा 42,46 रनों की उपयोगी परिया भी खेली गई। और वेस्टइंडीज गैब्रियल ने तीन, अलजारी जोसेफ और रोस्टन चेस ने 2,2 विकेट लिए। इसके अलावा जेसन होल्डर के खाते में भी एक विकेट आया।