काशीपुर में । एक पार्षद समेत 17 लोग आज एंटीजन रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आये हैं। यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने पार्षद के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। पार्षद के कोरोना संक्रमित मिलने से यहाँ नगर निगम में हड़कंप मच गया है । मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी समेत सभी पार्षदों व निगम कर्मचारियों का एंटीजन रैपिड टेस्ट यहाँ नगर निगम सभागार में किया जा रहा है। वहीं नगर के पत्रकारों का भी एंटीजन रैपिड टेस्ट टीम ने कोरोना की जांच की। जिसमें अभी तक सभी पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है ।
शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या के चलते वर्तमान में यहाँ 9 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं। जिले के सीएमओ स्वयं कैंप कर रहे हैं। उनके निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की अनेक टीमें कंटेनमेंट जोन में रैपिड एंटीजन टेस्ट कर रहीं है इस दौरान अब तक सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच की गई। वही काशीपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए रामनगर स्थित होटल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। शहर में लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिले के सीएमओ डॉ देवेंद्र सिंह पंचपाल ने बताया कि अगर जरूरत पड़ती है तो काशीपुर में और भी अन्य कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे।