कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते दिल्ली सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। जिसमें दिल्ली सरकार ने अपने यहां के सभी विश्वविद्यालयों की सारी परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ये जानकारी दी और उन्होंने कहा कि राज्य भर के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। छात्रों का मूल्यांकन पिछली परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। ये निर्णय फाइनल ईयर के छात्रों पर भी लागू होता है। और साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों में भी अंतिम साल के विद्यार्थियों के साथ ही सभी परीक्षाओं को रद्द करने का अनुरोध किया है। मनीष सिसोदिया ने ये भी बताया कि सभी विश्वविद्यालयों को फाइनल परीक्षा रद्द कर छात्रों के मूल्यांकन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री को जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है।
परीक्षाओं को लेकर यूजीसी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नई गाइडलाइंस आने के बाद केजरीवाल सरकार का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है। दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यलयों की परीक्षाएं नहीं होंगी। लेकिन बात अगर दिल्ली विश्वविद्यालय की करें तो इसके अंतर्गत आने वाले दिल्ली सरकार के कॉलेजों के बारे में फैसला केंद्र सरकार को लेना है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
दिल्ली के कई स्कूल-कॉलेजों में इस समय क्वारंटाइन सेंटर चल रहे हैं. ऐसे में वहां परीक्षाएं कराना संभव नहीं है. तमाम परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तय किया कि उनकी किसी स्टेट यूनिवर्सिटी में फिलहाल कोई परीक्षा नहीं होगी।