खटीमा में किताब वापस करके डिग्री कॉलेज से लौट रही बीकाॅम प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।जान पहचान के एक युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देने के बाद तीन साथियों के साथ मिलकर युवती का सामूहिक दुष्कर्म किया।बाद में मदद के नाम पर एक अन्य पहचान वाले ने युवती को बंधक बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ की।युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में वह बीकाॅम प्रथम वर्ष की छात्रा है। 10 जुलाई की सुबह वह एक किताब वापस करने कॉलेज गई थी।जब वह किताब वापस कर घर की ओर आ रही थी तो पहचान का एक युवक अपने अज्ञात साथी के साथ मिला।
वह उसे पास के एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर दे दिया। युवती को नशा चढ़ने पर वह उसे न्यूरिया के टांडा विजेंसी गांव ले गया,जहां दो अन्य लोग पहले से मौजूद थे।आरोप है कि चारो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और सड़क पर छोड़कर भाग गए। इसी बीच उसे गांव का पहचान का एक अन्य युवक मिला।उसने पहलेे पुलिस के पास जाने की राय दी और फिर गांव छोड़ने के बहाने बरेली के रॉयल फॉर्म ले गया।कुछ देर वहां रखने के बाद वापस भट्ठे पर लाकर रखा, जहां उसने भी छेड़छाड़ की। शनिवार सुबह वह पहचान के युवक घर के पास छोड़ गया। इस बीच युवती को खोजते हुए परिजन भी आ गए और उसे घर ले गए। किशोरी की उम्र 17 वर्ष है। किशोरी ने नामजद तहरीर देकर खटीमा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सत्रहमील पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र प्रताप बिष्ट ने बताया कि किशोरी ने तहरीर दी है, मामले की जांच की जा रही है।