अमेरिकी नौसेना ने पहली बार नौसेना में किसी अश्वेत महिला के लड़ाकू विमान पायलट बनने का स्वागत किया है। नौसेना वायु प्रशिक्षण कमान ने ट्वीट किया कि स्वीगल नौसेना की ‘‘पहली ज्ञात अश्वेत महिला टैकएयर पायलट’’ हैं।अमेरिकी नौसेना ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, इतिहास रचते हुए लेफ्टिनेंट जे. जी. मेडलाइन स्वीगल ने नौसैन्य फ्लाइट स्कूल पूरा किया और इस महीने के अंत में उन्हें फ्लाइट अधिकारी का बैज मिलेगा जिसे ‘‘विंग्स ऑफ गोल्ड’’ के नाम से जाना जाता है।खबर के मुताबिक स्वीगल वर्जीनिया के बुर्के की रहने वाली है और उन्होंने 2017 में यूएस नेवल एकेडमी से स्नातक किया।अधिकारियों ने बताया कि उन्हें टेक्सास के किंग्सविले में रेडहॉक्स ऑफ ट्रेनिंग स्कवाड्रन 21 की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।