आज दिनांक 12 जुलाई 2020 को पुरानी पेंशन योजना (ओ.पी.एस.) बहाली के संदर्भ में शिक्षकों द्वारा एक रचनात्मक तरीकाअपनाया गया जिसमें ओ.पी.एस. बहाली के लिए शिक्षकों द्वारा एक पौंधा ओ.पी.एस. के नाम मुहिम चलाकर वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर ललितभट्ट,नरेंद्र सिंह चौहान, तारा दत्त भट्ट, ललित मंजिला,दीपक नगरकोटी, ज्योति पालनी,मान्यवर रावत आदि कई शिक्षकों द्वारा एक पौंधा लगाकर ओ.पी.एस. के नाम मुहिम को समर्थन दिया।