आज अल्मोड़ा में वंचित स्वर साप्ताहिक अख़बार की स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज लिंक रोड स्थित प्रेरणा सदन में लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए आयोजित एक कार्यक्रम में समाचार पत्र की वेबसाइट भी लॉन्च की गई। और समाचार पत्रों के इन वर्षों का वृत्तांत भी रखा गया।
इस अवसर पर संपादक एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि समाज के मुख्य धारा से वंचित रहे लोगों की अभिव्यक्ति को जन सामान्य और सरकारों तक पहुंचाने के लिए वंचित स्वर की स्थापना की गई जो की विषम परिस्थितियों और आर्थिक आभावों के बावजूद भी यें केन प्रकरेन चल रहा है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा की वंचित स्वर अब समय की मांग के अनुसार डिजिटल युग में प्रवेश कर रहा है।
कार्यक्रम को महेश लाल, महेश चंद्र आर्य, प्रेम राम आर्य, पंकज टम्टा, जय प्रकाश, प्रेम चंद्र बौद्ध, दिनेश राम, नरेश चंद्र, अरविंद कुमार आदि ने संबोधित किया। संचालन प्रकाश चन्द्र आर्य ने किया।
इस अवसर पर हरीश लाल, दीप चंद्र आगरी, राजेन्द्र प्रसाद, प्रकाश आगरी, गिरीश चंद्र, राकेश कुमार, गौरव टम्टा, मदन आर्य, मदन लाल, गोविंद राम, कुवर राज आदि मौजूद रहे।