ग्राम नौखुना के युवाओं द्वारा स्वयँ श्रमदान कर अपने गांव तक सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम नौखुना गंगोलीहाट विधानसभा के अंदर आता है जिंसमे कभी भाजपा के तो कभी कांग्रेस के विधायक रहे हैं। इन दोनों राष्ट्रीय दलों के नेताओं के द्वारा बार-बार चुनाव के समय आ कर कई बड़े-बड़े वादे किए, जिंसमे से एक मुख्य मार्ग से गाँव तक सड़क बनाने का भी था ।जिसे कभी भी पूरा नही किया गया। लेकिन इस कोविड़ 19 के समय पर बारह से अपने गाँव पहुँचे प्रवासी युवाओं और क्षेत्रीय युवाओं ने मिलकर रोड निर्माण स्वयं करने का फैसला लिया। इस कार्य का जिम्मा मुंम्बई से अपने घर आए युवा भूपाल सिंह बोहरा के नेतृत्व में अन्य युवा ग्रामीण साथियों के साथ मिलकर किया जा रहा है।
भूपाल सिंह ने बताया कि इस कार्य मे हम सब रोज शाम को 3 बजे से 6 बजे तक जुट जाते हैं।