उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। रविवार का दिन कोरोना के लिहाज से काफी भारी साबित हुआ। रविवार को 120 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 40 मामले ऊधमसिंहनगर, 35 देहरादून, 18 हरिद्वार, 13 नैनीताल, 6 चंपावत, 4 पौड़ी गढ़वाल, 2 बागेश्वर और 2 टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं।स्टेट कोविड19 कंट्रोल रूम ने मामलों की पुष्टि की है।अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 3537 हो गई है, जबकि 2786 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 674 मामले एक्टिव हैं, जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 30 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।