पश्चिम बंगाल के हेमताबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की लाश फंदे से लटकी मिली है।बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले विधायक की हत्या की गई, फिर उनकी लाश को लटका दिया गया है।
विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की लाश हेमताबाद के बिंडल में उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में लटका हुआ मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी से इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। ।बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “यह बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य है, ममता बनर्जी के राज में भाजपा नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा।तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़ भाजपा में आए हेमताबाद के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या कर दी गई,उनका शव फांसी पर लटका मिला क्या उनका दोष सिर्फ भाजपा में आना था।”पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।