कोरोना महामारी के दौर में परीक्षाएं कराने के निर्णय के विरोध में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में एमएचआरडी मिनिस्टर और केंद्र सरकार का पुतला फूका
कोरोना महामारी के चलते उतराखंड राज्य व पूरे देश के विभिन्न कॉलेज परिसरों व राजकीय महाविद्यालयो में अध्ययन कर रहे छात्रों के परीक्षाओं के संबंध में Nsui प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने nsui कार्यकर्ताओ को साथ लेके bjp सरकार और MHRD मिनिस्टर का पुतला दहन किया तथा उसके पश्चात जिला अधिकारी ऑफिस घेराव किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहाँ nsui राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी व nsui उतराखंड प्रभारी सतवीर चोध री के नेतृत्व में पूरे देश व उतराखंड में छात्र हितों के लिये लगातार संघर्षरत हैं और भट्ट ने कहा सरकार द्वारा 20 हजार करोड़ का पैकेज रखा उसमे छात्रों की अनदेखी की गई छात्रों की फीस माँफ़ हो तथा जनरल प्रमोशन सभी छात्रों को किया जाये पिछले परीक्षा के आधार पर जब IIT जैसा महत्वपूर्ण संस्थान निर्णय ले चुका है तो भाजपा की डबल इंजन की सरकार क्यों अन्य देश के छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
ज्ञापन में छात्रों द्वारा मांग की गई की सरकार छात्रों की परीक्षाओं से संबंधित सभी तथ्यों पर अपना रुख स्पष्ट करें तथा अंतिम वर्ष के सभी छात्रों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया जाए। सभी परिसरों व महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों सामान्य व स्ववित्त पोषित छात्रों की प्रवेश शुल्क माफ किया जाए। प्रतियोगी परीक्षाओं, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों का राज्य के विभिन्न शहरों कस्बों में कमरा किराया (रूम रेंट) माफ करने का आदेश प्रसारित करवाएं जिससे गरीब आर्थिक रूप से पिछड़े और सभी बेरोजगार छात्रों को राहत मिल सके तथा पढ़ाई में व्यवधान के साथ छात्र मानसिक दबाव को झेलने को विवश ना हो।
ज्ञापन देने में प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, ऋषभ भाकुनी, पंकज आर्य, मोहित बिष्ट, विक्रम फर्तियाल, कमल पंत, मोहित शर्मा, रजत पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।