एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को भारत में बढ़ावा देने के आरोप में महाराष्ट्र के पुणे इलाके में छापेमारी कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम नबील एस खत्री और सादिया शेख बताए गए हैं। इन दोनों को दिल्ली में गिरफ्तार कश्मीरी दंपत्ति के मामले में जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है।आरोप है कि ये लोग इस बात की साजिश रच रहे थे कि भारत में किस तरह से आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार किया जाए और भारत में उसकी गतिविधियों को बढ़ाया जाए। साथ ही यह भोले-भाले युवाओं को गलत जानकारी देकर भारत में आईएसआईएस का कैडर बनाने की कोशिश भी कर रहे थे।
एनआईए के आला अधिकारी ने बताया की 8 मार्च 2020 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक कश्मीरी दंपत्ति जहांगीर सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को दिल्ली के जामिया नगर के ओखला विहार से गिरफ्तार किया गया था और उनपर आरोप था कि दोनों आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के भारतीय इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस ( ISKP) से जुड़े हुए थे।यह संगठन प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामला जांच के लिए एनआईए के पास चला गया था।
अधिकारियों के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सादिया बारामती में मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म का दूसरे वर्ष का छात्र है। वह आरोपी जहांगीर सामी, हिना और एक अन्य आरोपी अब्दुल्ला बासिथ के साथ लगातार संपर्क में था।
अब्दुल्ला बासित को एनआईए ने इसके पहले आईएसआईएस से संबंधित एक दूसरे मामले में गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में है।सूत्रों के मुताबिक जहांगीर सामी और अब्दुल्ला बासिथ के इशारे पर आरोपी नबील खत्री भी भारत में हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की योजना में सक्रिय रूप से शामिल था और वह हथियारों की खरीद करने, नकली सिम कार्ड खरीदने और आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराने के काम में मदद करता था।फिलहाल इन दोनों के अन्य क्रियाकलापों की भी जांच की जा रही है और दोनों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।