आज दिनांक 13/07/2020को बागेश्वर प्राइवेट शिक्षक संघ के द्वारा ADM राहुल कुमार गोयल के माध्यम से पुनः अपनी समस्या को प्रशासन तक पहुँचाने का प्रयास किया।
जिला अध्यक्ष संजय जोशी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की विद्यालय के खुलने पर अभी भी आशंका बनी हुई है और लगभग सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य ऑनलाइन किया जा रहा और अधिकांश अभिभावक भी बच्चो कि फीस स्कूल में जमा कर चुके हैं फिर भी सेलरी अधिकांश विद्यालयों में या तो नहीं मिली है या कुछ परसेंट ही दे रहे हैं ।
जिससे सभी शिक्षक समाज का घर का खर्चा चलाना मुश्किल होता जा रहा है इस पर शासन-प्रशासन को भी अपनी कार्यवाही करनी चाहिए।
आज सच में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले शिक्षकों, कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले शिक्षकों और जिम ट्रेनर और जिम मालिकों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। आज जब सारे ही बिज़नेस और आर्थिक क्रियाकलाप शुरू हो चुके हैं तो सरकार को इनकी मजबूरी को देखते हुए इनको आर्थिक मदद के साथ साथ इनके संस्थानों को सोशल डिस्टेंस के नियमों के अनुरूप कार्य करने की छूट मिलनी चाहिए।