राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर मडरा रहे हैं संकट के बादल

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के बादल छाए हुए हैं। गहलोत सरकार के विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने बाग़ी बने सचिन पायलट पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के कारण चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना वाजिब नहीं है।
सूरजेवाला ने कहा, ”व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन राजस्थान को लोगों की भलाई सबसे बड़ी है। मैं सभी विधायकों, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि इस विधायक दल की बैठक में शामिल हों और हम सब हर बात पर इकट्ठे हैं। कभी-कभी वैचारिक मतभेद पैदा हो जाते हैं लेकिन वैचारिक मतभेद के कारण चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने और बीजेपी को ख़रीद-फरोख्त में मदद करना ठीक नहीं है। हम हर चीज़ का हल निकालने के लिए खुले मन से तैयार हैं।
सूरजेवाला ने कहा, ”सचिन हमारे अपने हैं, वो परिवार का सदस्य हैं अगर सदस्य असंतुष्ट होता है तो वो अपने घर में बात रखता है और बडे़ बुजुर्गों के साथ बैठ के समस्या का हल निकलता है। हम सचिन की हर बात सुनने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस ने राजस्थान में अपने सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। यह व्हिप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर स्थित आवास पर विधायक दल की बैठक के लिए है।
मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की बैठक चल रही है। कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत के पाले में अभी पर्याप्त विधायक हैं। लेकिन इससे पहले सचिन पायलट के ऑफिस से दावा किया गया था कि उनके साथ 30 विधायक हैं और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *