उधमसिंहनगर जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज रात 12:00 बजे से बाजपुर के शहरी एवं एवं ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। प्रथम चरण में 3 दिन के लिए ही लॉकडाउन घोषित किया गया है। और साथ ही रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र लालपुर समेत बाजपुर शहर और उसके ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे का लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान पूरी तरीके से आवाजाही प्रतिबंध रहेगी।