रानीखेत नगर के श्री चंद्र मोहन पांडे और श्रीमती ममता पांडे के पुत्र वेदांश पांडे ने बारहवीं की परीक्षा मे 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर केंद्रीय विध्यालय रानीखेत का मान बढ़ाया है। वेदांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनो और साथ ही अपनी बडे़ भाई वैभव पांडे व बड़ी बहन महिमा पांडे जो कि वर्तमान में गणित विषय की शिक्षिका हैं और संजय तिवारी को दिया है। वह आगे चलकर अपना भविष्य वाणिज्य के क्षेत्र में बनाने के इच्छुक हैं।