आज आखरी दिन 284 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड सिर्फ 29 रन और जोड़े और 313 पर ढेर हो गई। इस आधार पर वेस्टइंडीज को 200 रनों का लक्ष्य जीत के लिए मिला। जिसे वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जरमैंने ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 95 रनों की पारी खेली। जोफरा आर्चर के खाते में 3 और बेन स्टोक्स के खाते में 2 विकेट आए। मैन ऑफ द मैच शेनन्न गैब्रियल को मिला।