एबीवीपी अल्मोड़ा के विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़ और विभाग संयोजक देवाशीष धानिक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा विश्वविद्यालय बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अल्मोड़ा के विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़ तथा विभाग संयोजक देवाशीष धानिक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हर्ष प्रकट किया। इस मौके पर देवाशीष धानिक ने कहा अल्मोड़ा परिसर के विश्वविद्यालय बनने से बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत जिलों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को नैनीताल के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी तथा उनकी समस्याओं का निवारण काफी आसानी से होगा और विश्विद्यालय में होने वाली नव नियुक्तियों से भी रोजगार के काफी अवसर पैदा होंगे।