अल्मोड़ा नगर की खस्ताहाल सड़कों पर सुबह हुई बारिश के बाद नगर की एनटीडी की सड़के कीचड़ और पानी से सराबोर हो गईं जिनमें चलना लोगों का मुश्किल हो गया है। लगभग आधे घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर जगह- जगह पानी का भराव और कीचड़ होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के बीएसएनएल ऑफिस के पास पानी का भराव होने के कारण लोगों को आवागवन में असुविधाओं का सामना करना पड़ा है l पानी के जमा होने के कारण लोगों का पैदल चलना जहां मुश्किल हो गया है, वहीं लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि इस मामले को लेकर नगर पालिका में कई बार नाली निर्माण और पानी की निकासी की व्यवस्था कराए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन नाली का निर्माण नहीं कराए जाने से समस्या बराबर बनी हुई है। लोगों का रात को निकलना खतरे से खाली नहीं है।हालात ऐसे हैं कि रात के अंधेरे में कीचड़ और पानी के बीच पैदाल चलना मुश्किल हो गया है। वहीं वाहन चालक असमय दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।