सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का हुआ नोटिफिकेशन जारी

सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा वजूद में आ गया है। इसके साथ ही 1 मार्च 1973 में स्थापित कुमाऊं विवि के दो हिस्से हो गए हैं। राज्यपाल की मंजूरी के बाद शासन ने इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग, देहरादून के 22 जून 2020 को जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा है कि भारत का संविधान के अनुछेद 200 के अधीन राज्यपाल ने उत्तराखंड विधान सभा द्वारा पारित सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय विधेयक- 2019 पर दिनांक: 17 जून 2020 को अनुमति प्रदान की है और वह उत्तराखंड का अधिनियम संख्या 19 वर्ष 2020 के रूप में सर्वसाधारण के सूचनार्थ इस अधिसूचना द्वारा प्रकाशित किया जाता है।
70 पृष्ठों की इस अधिसूचना में कुमाऊं विश्वविद्यालय में सम्बद्ध विवि की तादात 100 से अधिक होने को इसका कारण बताया गया है। इस नए विवि के कुलाधिपति राज्यपाल होंगे। जबकि कुलपति, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य पदों का विवरण दिया गया है। विवि के पहले कुलपति की नियुक्ति प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। कुलपति की नियुक्ति तीन वर्ष की होगी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के पद नाम से जारी जीओ के अंत में विधेयक के खंडवार विवरणों का ज्ञापन दिया गया है। इसमें उत्तराखंड आवासीय विवि अधिनियम 2016 को प्रस्तावित विवि सोबन सिंह जीना विवि में विलय मात्र है के अलावा 52 प्वाइंट दिए गए हैं।
सोबन सिंह जीना जी के नाम से बना हुआ यह विश्वविद्यालय इस क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका निभाएगा। यहां के विद्यार्थियों को बार बार नैनीताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं यहां वर्षों से कार्य कर रहे अतिथि और संविदा शिक्षकों के लिए भी एक बार फिर चेहरे खिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *