सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर अल्मोड़ा छात्रसंघ के छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह बोहरा ने खुशी जाताई। छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह बोहरा ने कहा अल्मोड़ा परिसर को विश्विद्यालय बनाने से चम्पावत बागेश्वर व पिथौरागढ के छात्रों को राहत मिलेगी। साथ ही चम्पावत व पिथौरागढ जैसे दुरस्त क्षेत्रों के छात्रों को बार बार नैनीताल के चकक्कर लगाकर दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। साथ ही विश्विद्यालय बनने से अल्मोड़ा क्षेत्र का विकास व युवाओ को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।