ग्रामीणों ने मंगलता त्रीनेली मोटर मार्ग में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य में लगाए अनियमित्ताओं के आरोप

मंगलता त्रिनेली रोड़ मामले में युवा क्षेत्र प्रतिनिधि ग्रामीण युवा व छात्र नेताओं द्वारा राज्यसरकार का चौघानपाटा में फूतला फूंका गया तथा जोरदार नारेबाजी की गई और उसके पश्चात डीएम कार्यालय की तरफ कूच किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जिला अधिकारीअल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन भी दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि मंगलता त्रिनेली मोटर मार्ग 2010 से स्वीकृत है जिसका कार्य वर्ष 2019 से कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई विभाग का कर्नाटकखोला अल्मोड़ा द्वारा कराया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य में शुरू से भारी अनियमितताएं देखी जा रही हैं। विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी जो निम्न है-
ग्रामीणों ने आरोप लगाया और कहा कि मंगलता त्रिनेली मोटर मार्ग का निर्माण सर्वे के आधार पर कटान निर्माण नही करके, राजनैतिक दबाव से मानकों से विपरीत कटान किया जा रहा है जबकि सर्वे में लाखों रुपये खर्च करके कटान का मापदंड तैयार किया गया हैं उसके पश्चात भी सारी भारी अनिमिताये ही रही हैं। 27km रोड बन गई है लेकिन किसी भी स्थान पर ऐसी कोई भी मार्किन्ग नहीं की अथवा जाब पिलर नहीं बनाये गये हैं। मानकों को ताक में रखते हुए कार्य करने से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु और दुर्घटना हो चुकी है तब भी विभाग मापदंडों का अनुपालन नहीं करवा रही है। मानकों के विपरीत निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे जल जंगल जमीन का वास्तविक दुरुपयोग हो रहा है जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है NGT के मापदंडो का पालन नही किया गया है अथवा नही किया जा रहा है, ना कोई डम्पिंग ज़ोन बना है और मिट्टी सारी बहती नदी में डाली गई हैं। मानको के विपरीत कटान करके चौड़ी पत्ती के पेड़ भी काटे गये है।
क्षेत्रीय जनता की मांग है इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र जांच कमेटी बनाई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाए सभी तथ्यों की जांच के उपरांत मानको के अनुसार मोटर मार्ग का कार्य किया जाए। अभी तक लगभग चार से पाँच किलोमीटर रोड सर्वे के मापदंडों से बाहर काटी गई हैं जांच कमेटी जांच करके इस पर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें।
युवाओं ने कहा अगर दो हफ्ते के भीतर जांच कमेटी बनाकर विभाग द्वारा की गई अनिमिताओ पर जांच ना होने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि युवा छात्र नेता व अन्य सभी जन नेता कार्य स्थल पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने में वालों में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, रजत कांडपाल, मोहित बिष्ट, अनिरुद्ध सांगा, ऋषभ भाकुनी, पंकज आर्य, हिमांशु वाणी, मोहित मनराल, मनोज भट्ट, हरीश बिष्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *