सोबन सिंह जीना को विश्व विद्यालय बनाए जाने पर यल्लो आर्मी छात्र संगठन ने खुशियां जाहिर की है। यल्लो आर्मी छात्र संगठन से निर्वाचित छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी ने कहा ये हमारे लिए अत्यधिक खुशी की बात है कि सोबन सिंह जीना परिसर को विश्वविद्यालय का दर्जा मिला। दीपक ने बताया इससे पहले भी इस छात्र संगठन द्वारा विश्वविद्यालय ना बनाए जाने पर कार्य परिसद का भी बहिष्कार किया था। आज एक और लड़ाई हम जीते हैं। पूर्व उपसचिव चन्दन बहुगुणा ने सभी से अनुरोध किया हम सभी को मिलकर इस विश्वविद्यालय को अनेक ऊंचाईयों तक लेकर जाना है। जिस पर हर छात्र, शिक्षक, कर्मचारी को अनेक प्रयास करने होंगे।
इस मौके पर पूर्व उपसचिव रजत मेहरा, राकेश भंडारी, दीपक कनवाल, प्रकाश बिष्ट, अमन बिष्ट, पंकज मेहता, पंकज कनवाल, किकी पंत, आदि ने खुशी जताई।