सिकुडाबैंड अल्मोडा़, उदरशंकर नाटय अकादमी के पास सुबह करीब 9 बजे एक साइकिल सवार युवक की खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की अभी तक शिनाख़्त नहीं हो पाई है। मौके पर एनटीडी चौकी प्रभारी संतोष देवरानी व उनकी टीम घटना की जांच कर रहे हैं। युवक की शिनाख़्त करने की कोशिश जारी है।
जानकारी अनुसार उदयशंकर नाटय अकादमी के पास से युवक नीचे रोड़ में आ गिरा। खडी पहाड़ी होने के चलते ऊंचाई काफी ज्यादा थी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सुबह लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को खबर कि गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।