आज दिनांक 15 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा विश्वविद्यालय बनने की खुशी में परिसर में मिष्ठान वितरण कर हर्ष जताया। विगत 6,7 वर्षो के अथक प्रयासों से आज विश्वविद्यालय बनने पर अनेक तरह की असुविधाएं, जिनका सामना आज तक सीमा क्षेत्रों बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत के छात्र छात्राओं को करना पड़ रहा था वो दूर हो जाएंगी और साथ ही विश्वविद्यालय बनने से सीमांत क्षेत्र सहित अल्मोड़ा में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ।विश्वविद्यालय बनने से केवल छात्र-छात्राओं की सीमांत क्षेत्रों के महाविद्यालय परिसर की पहचान मिलेगी तथा नए विश्वविद्यालय बनने से विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम भी इसमें शामिल होंगे। जिससे कि छात्र छात्राओं को जो परेशानी बाहर जाने में होती थी अब सारी सुविधाएं उनको निकटतम प्राप्त होगी जिससे पहाड़ से पलायन कम होगा।
छात्र नेता कृष्णा नेगी ने कहा नये विश्वविद्यालय बनने से समस्त छात्र समुदाय में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है और इससे मध्यवर्गीय व पहाड़ के युवाओं को पढ़ाई हेतु पलायन नहीं करना पड़ेगा व समस्त रोजगार परक विषय भी उनके अब अपने विश्वविद्यालय में प्राप्त होंगे
विश्वविद्यालय बनने से छात्र छात्राएं , शिक्षक गण एवम कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। साथ ही इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़ , कुमाऊँ सह संयोजक निर्मल सिंह तड़ागी, आशीष जोशी, छात्र नेता कृष्णा नेगी, पंकज बोरा, राहुल कनवाल, गणेश जोशी, सचिन, अमन कनवाल, ऋषभ रौतेला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।