सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर अल्मोड़ा के पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गोकुल सिंह खनी व पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष संजीव कर्मियाल ने धन्यवाद दिया और हर्ष व्यक्त किया। पूर्व छात्रसंघ उपसचिव और कोषाध्यक्ष ने कहा कि अल्मोड़ा परिसर को विश्विद्यालय बनाने से पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत के छात्रों को सुविधा मिलेगी। साथ ही पिथौरागढ़ और चम्पावत जैसे दुरस्त क्षेत्रों के छात्रों को बार बार नैनीताल के चकक्कर लगाकर दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। साथ ही विश्विद्यालय बनने से अल्मोड़ा क्षेत्र का विकास व युवाओ को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। साथ ही उन्होंने मांग की है कि विश्वविद्यालय बनने पर रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं और पहाड़ी युवाओं का ही पहला हक है और उन्हें ही मौका मिलना चाहिए।
इस मौके पर आकाश जंगपांगी, संदीप तड़ागी, उमेश गुरुरानी, अमित बिष्ट, नितिन रावत, रमेश कांडपाल, नवल जोशी आदि ने भी खुशी जाहिर की और राज्यपाल के इस निर्णय का स्वागत किया।